राज्यसभा में संसदीय दल के नेता पद से हटाए गए शरद यादव आज करेंगे बड़ी घोषणा!

file photo

नई दिल्ली: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद यादव बुधवार को कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. मालुम हो कि जदयू द्वारा उन्हें राज्यसभा में संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया गया था. जबकि उनके 21 समर्थको को भी पार्टी से निकाल दिया गया था. जिसके बाद से शरद यादव जदयू के वर्तमान अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी नाराज हैं. जानकारी के अनुसार आज शरद दोपहर 12.30 बजे 7-तुगलक रोड़ स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेन्स करने वाले हैं.

जिसमें वो आगे की रणनीति तय करेंगे. गौरतलब हो कि नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना लिया. जिसके बाद से शरद खफा चल रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक यह कहा है कि नीतीश ने महागठबंधन को मिले मेनडेट का अपमान किया है. बताया जा रहा है कि शरद के साथ 14 राज्य इकाइयों के अध्यक्ष हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शरद अपना अलग मोर्चा बना सकते हैं.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: janta dal united

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *