सपा घमासान पर शिवपाल ने दिया बड़ा बयान, इन्हें कहा दलाल
— September 23, 2016
Edited by: admin on September 23, 2016.
यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी सपा में चल रहे सियासी घमासान के पर कैबिनेट मंत्री और यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसे जानने का बाद सीएम अखिलेश के तमाम समर्थक चौंक सकते हैं. उन्होंने अपने इस बयान में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थकों को ‘दलाल’ कहा है. शिवपाल ने एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश के समर्थकों के लिए यह कहा कि मेरे प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कुछ लोगों को दलाली का माैका नहीं मिल रहा है ताे इसी बहाने वह पार्टी छाेड़कर जा रहे हैं.
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर कोई कार्यकता पार्टी छोड़कर जा रहा है तो वे यह बात अच्छे से जान ले कि पार्टी छोड़कर जाने से उनका ही नुकसान होगा जबकि पार्टी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश के समर्थकों को खरी-खोटी सुनाते हुए यह भी कहा कि अगर किसी परिवार का बड़ा सदस्य छोटो की गलती पर उसे डांटता है ताे उसका गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए, बल्कि उसमें सुधार लाने की काेशिश करनी चाहिए.
हालांकि हमेशा के तरह उन्होंने पार्टी में उनके और अखिलेश के बीच कोई भी मतभेद होने से इंकार भी किया. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में कोई भी मनमुटाव नहीं हैं और अगले विधानसभा चुनाव में भी अखिलेश ही हमारे मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. उन्ही के अगुवाई में 2017 का चुनाव लड़कर सपा पूर्ण बहुमत से विजयी हो होगी. बता दें कि शिवपाल यादव गुरुवार को इटावा में जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर पद का नामांकन करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने ये सारी बातें कही.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.