शिवपाल ने लिया एक और बड़ा फैसला, इन विधानसभा क्षेत्रों के 23 प्रत्याशियों के जारी किये नाम…


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शनिवार को दो बड़े फैसले लेते हुए दो जिलों के जिलाध्यक्षों को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था. तो वहीं इसके बाद भी उन्होंने 7 पुराने उम्मीदवारों के टिकट काटने का ऐलान कर सबको चौंका दिया हैं. जबकि उन्होंने समाजवादी पार्टी के 23 नए प्रत्याशियों की घोषणा भी की है. शिवपाल यादव ने उम्मीदवारों नामों का ऐलान एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया. जो इस प्रकार हैं:


नए प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं:
-चरथावल से अब्दुल्ला राणा सपा प्रत्याशी बने
-बड़ौत से विजय कुमार चौधरी प्रत्याशी सपा प्रत्याशी बने
-बुढाना से कंवर हसन सपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी बने
-मुजफफ्फरनगर से गौरव स्वरूप सपा प्रत्याशी बने
-स्वार से अब्दुल्ला आजम प्रत्याशी बने(आजम खां के बेटे को टिकट)
-चमरऊवा से नसीर अहमद सपा प्रत्याशी बने
-बिलासपुर से बीना भारद्वाज सपा प्रत्याशी बने
-दादरी से रवीन्द्र भाटी सपा प्रत्याशी बने

-संडीला से अब्दुल मन्नान सपा प्रत्याशी बने
-अमापुर से वीरेन्द्र सोलंकी सपा प्रत्याशी बने
-मीरगंज से शराफत यार खां सपा प्रत्याशी बने
-बरेली शहर से राजेश अग्रवाल सपा प्रत्याशी बने
-तिलहर से कादिर अली सपा के प्रत्याशी बने
-कानपुर कैंट से अतीक अहमद सपा प्रत्याशी बने
-बांदा से हसमुद्दीन सिद्दीकी सपा प्रत्याशी बने (बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई)
-खागा से ओम प्रकाश गिहार प्रत्याशी बने
-मंझनपुर से शिवमोहन धोबी सपा प्रत्याशी बने
-अजय भारती बारा से सपा प्रत्याशी बने
-रुदौली से बृजकिशोर सिंह सपा प्रत्याशी बने
-रुद्रपुर से अनुग्रह नारायण सिंह सपा प्रत्याशी बने
-बरहज से गेंना लाल यादव सपा प्रत्याशी बने
-मोहम्मदाबाद से सिबगतुल्लाह अंसारी सपा प्रत्याशी बनाए गए.

जिन उम्मीदवारों के टिकट काटे गये उनक नाम इस प्रकार है:
-चरथावल से मुकेश कुमार का टिकट कटा
-तिलहर से अनवर अली का टिकट कटा
-कानपुर कैंट से हाजी परवेज का टिकट कटा
-बांदा से कमल सिंह मौर्या का टिकट कटा
-मंझनपुर से हेमंत कुमार टुन्नू का टिकट कटा
-रुदौली से अनूप पांडे का टिकट कटा
-रुद्रपुर से प्रदीप यादव का टिकट कटा


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: two candidate name

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *