सपा घमासान में आया एक और मोड़, अब शिवपाल ने रामगोपाल को चिठ्ठी लिखकर कही ये बातें


अखिलेश के समर्थन में खुला खत जारी करने के बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के आदेश पर पार्टी से बर्खास्त हुए राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव को अब सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक पत्र लिखा हैं. इस पत्र में शिवपाल ने कहा कि रामगोपाल ने साम्प्रदायिक ताकतों के इशारे पर मुलायम को लांछित किया हैं. साथ ही वो मौजूदा समय में अखिलेश सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं.


शिवपाल का यह भी कहना है कि प्रोफेसर रामगोपाल अपने बेटे और बहू को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं. इतना ही उन्होंने रामगोपाल पर यह भी आरोप लगाया है कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भी यूपी में भ्रष्टाचारी, दलाल और जमीन कब्जाने वालों को संरक्षण दिया. जबकि सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने रामगोपाल पर एक और बड़ा आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि बिहार चुनाव का महागठबंधन प्रोफेसर की वजह से ही टूटा था.

इसके साथ ही रविवार को शिवापाल ने पार्टी कार्यालय पर बिना नाम लिए राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल पर हमला बोलते हुए यह कहा था ‘घर के लोग तीन बार बीजेपी से मिले. सीबीआई से बचने के लिए बीजेपी से मिले हुए हैं घर के बड़े नेता.’

आपको बता दें कि शिवपाल के बयान से कुछ ही घंटो पहले मुलायम के करीबी एमएलसी आशु मलिक ने भी प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोलते हुए कहा था ‘चिट्ठी लिखने वाले ने CM को हटाने की एक बार साजिश की थी. पार्टी तोड़ने की घिनौनी साजिश हो रही है. बीजेपी से मिलकर सपा तोड़ने की साजिश रची जा रही हैं. सरकार को ATM किसने बनाया सबको पता है.’



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: ramgopal yadav