बीजेपी गठबंधन में शामिल महराष्ट्र की बड़ी पार्टी मानी जानी वाली शिवसेना के एक ऊँचे कद नेता संजय रावत ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर कर तारीफ की. संजय रावत ने लखनऊ पहुँचने पर मीडियाकर्मियों के सामने सीएम अखिलेश के काम को सराहा और कहा ‘सीएम के तौर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छा काम किया है.’
इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश बारे में यह भी कहा “वो पॉलिटिक्स में नए हैं, लेकिन अच्छा काम कर रहे हैं. सपा का आपसी मनमुटाव उन्हें काम नहीं करने दे रहा है.” जबकि संजय ने सपा के विरोधी बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘चुनाव है, इसलिए दशहरा मनाने मत आइए हर साल आइए और युवाओं के लिए कुछ काम कीजिए.’
सूत्रों की माने तो संजय राउत के इस बयान से भाजपा थोड़ी चौकी हुई है क्योंकि भले ही शिवसेना का यूपी में बहुत अधिक जनाधार नहीं है लेकीन फिर भी अगर शिवसेना को एक या दो सीटों पर भी जीत मिल जाती है तो इसका फायदा बीजेपी को साथ चुनाव लड़ने पर मिल सकता था. लेकिन शिवसेना ने यूपी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. जिससे बीजेपी को थोड़ा बहुत घटा तो ज़रूर होगा.