डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में दिया नेता प्रतिपक्ष को यह जवाब!

file photo

लखनऊ: सूबे में जलजमाव के उत्पन्न होने वाले डेंगू की समस्या को लेकर सदन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, ” ये गंभीर विषय है. 2015 में यूपी में 3015 डेंगू पाज़िटिव थे जिसमे 10 मौत हुई. 2016 में 42,2017 में से एक मौत की सूचना मिली. डेंगू की बीमारी हर साल आती है.” उन्होंने आगे कहा, “हमनें अप्रैल में ही हाईपावर कमेटी बना दी थी. 4करोड़ और केंद्र सरकार ने 88लाख दिए.”

file photo

उन्होंने आगे यह कहा, “एक हफ्ते से हम लोगों को नोटिस दे रहे हैं. 24 घंटे में जलभराव दूर नहीं हुआ तो पेनाल्टी लगाएंगे. इलाज का प्रोटोकॉल तैयार है. हमने डेंगू के लिए रिस्पॉन्स टीम बनाई है. जो जलभराव चेक कर एंटी लार्वा छिड़काव चेक करती है.” इसके साथ ही उन्होंने सदन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी द्वारा दिये बयानों पर पलटवार भी किया.

उन्होंने कहा, “नेता प्रतिपक्ष का भाषण जैसे खाली बर्तन है इसलिए हमारे और अपनी सरकार के बजट अंतर को नहीं देख रहे हैं. इस बजट ने ऑक्सीजन दिया. सपा बजट को साम्प्रदायिक चश्मे से देख रही है. मथुरा, काशी, अयोध्या धार्मिक स्थल है, पर्यटन स्थल भी है.” बता दें कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा था, ‘इस बार बजट इंसान विरोधी है बजट की कॉपी ऐसी बनाई कि समझ नहीं आ रही है.”

जबकि सदन में बसपा विधायक रितेश पांडे ने डेंगू का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “शहर मे डेंगू पीड़ित के खून की जांच की व्यवस्था नहीं है. पिछले साल डेंगू से 200 मौतों की बात कह उन्होंने चर्चा की मांग की.’ उन्होंने कहा, “ये गंभीर विषय है. 2015 में यूपी में 3015 डेंगू पाज़िटिव थे जिसमे 10 मौत हुई.”


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: health minister sidharth nath singh

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *