गूगल के इस टूल का करे उपयोग और बिना कंप्यूटर ढोए रखे सारा डाटा अपने पास
— July 15, 2017इंटरनेट जगत के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल अपने ग्राहकों को नई सुविधा देने जा रहा है. गूगल ने 13…
न्यूज़ डेस्क: जब से अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले हुए है तब से देश की राजनीति गर्म है. अनंनतनाग में हुए इस आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इस ट्वीटर का पलटवार करते हुए बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सिर्फ राहुल गांधी को हीं नहीं, बल्कि पूरे नेहरू-गांधी परिवार पर हमला बोला है.
उन्होंने राहुल गाँधी को जवाब देते हुए कहा है कि राहुल गांधी आतंकवादियों की निन्दा करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर रहे हैं. आगे उन्होंने यह भी कहा कि इससे यह साफ़ हो गया की राहुल गांधी की सोच कितनी छोटी है. उनको आतंकवाद चिंता छोड़ राजनीतिक समीकरण की चिंता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गाँधी सेना के साथ खड़ा होने के बजाय आतंकियों का साथ दे रहे है.
ABP न्यूज़ से बातचीत करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ”हमारे सुरक्षा बल, जो हर मोर्चे लड़ते हैं, राहुल गांधी उनके साथ नहीं बल्कि आतंकियों के साथ खड़े हैं. उनकी पार्टी के नेता आर्मी चीफ को गुंडा कहते हैं. राहुल गांधी ने एक बार भी अपनी पार्टी के नेताओं के बयान की निंदा नहीं की. मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान जाकर कहा कि मोदी को हटाओ फिर देखो भारत-पाकिस्तान के संबंध कैसे रहते है ? तब भी राहुल गांधी चुप रहे. राहुल आतंकी हमलों पर ओछी राजनीति कर रहे हैं.”
स्मृति ईरानी ने आगे यह भी कहा कि, ”राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, वहां से वापस लौट कर मोदी जी के खिलाफ कोई न कोई शिगूफा छोड़ देते हैं. राहुल गांधी की सोच बहुत छोटी है. इतना छोटा कैसे सोच सकते हैं, मेरे पास शब्द नहीं है. राहुल गांधी की इतनी छोटी सोच है ? देश अच्छी तरह जानता है कि राहुल गांधी में नेतृत्व की क्षमता नहीं है. राजनीतिक सूझ-बूझ नहीं है. इसलिए वे हर बार ऐसे बयान देते हैं जिसे देश स्वीकार नहीं करता.”
स्मृति ने कहा, ”राहुल गांधी को आतंकवाद की नहीं बल्कि राजनीतिक समीकरण की चिंता है. मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धि उनको बार-बार याद दिलाती है. चाहे GST हो या सर्जिकल स्ट्राइक हो. इसलिए वो आतंकी हमले के मौके पर भी राजनीति करते हैं.” उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी की चार सीट हारे हैं, अगली बार पांचों सीटे हारेंगे.”
कैबिनेट मंत्री ने अपने बयान में कहा, ”मैं पुनिया जी को बताना चाहती हूं कि वे बड़े नेता हैं. वरिष्ठ नेता है. लेकिन उनको भी इस बात का गम है कि स्मृति ने अमेठी में 4 विधानसभा क्यों जीती.” स्मृति ने कहा, ”चूंकि मैं अमेठी से चुनाव लड़ चुकी हूं. इसलिए सभी के निशाने पर रहती हूं. आखिर कांग्रेस के नेताओं को भी तो अपनी वफादारी साबित करनी होती है.”
क्या है पूरा मामला ?
बहरहाल, अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा है, ”मोदी की नीतियों ने कश्मीर में आतंकवादियों के लिए जगह बनाने का काम किया है. इससे भारत को गंभीर रणनीतिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. पीडीपी से हाथ मिलाकर मोदी को भले ही तात्कालिक राजनीतिक फायदा हुआ हो, लेकिन भारत को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है.”
राहुल गांधी के इस ट्वीट से बीजेपी सबसे ज्यादा नाराज हुई है, वह है पीएम मोदी पर किये गए निजी फायदे का आरोप. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, ”मोदी का व्यक्तिगत फायदा = भारत की रणनीतिक हार + निर्दोष भारतीयों के खून की कुर्बानी.”
Leave a reply