मुलायम ने रजत जयंती के मौके पर अखिलेश को दी यह बड़ी नसीहत, कहा अभी…
— November 5, 2016
Edited by: admin on November 5, 2016.
सपा मुखिया और मुलायम सिंह यादव ने रजत जयंती समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश की जमकर तारीफ की और उन्हें एक बड़ी नसीहत भी दी. उन्होंने कहा,’मुख्यमंत्री अखिलेश ने यूपी के लिए बहुत काम किया हैं. लेकिन उन्हें प्रदेश के जनता के लिए और भी बहुत कुछ करना बाकि हैं.’ उन्होंने ये भी कहा,’ 25 साल में 4 बार सपा की सरकार बनी. सरकार बनाने में सभी वर्गों ने मदद की यदि कुछ लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा तो सरकार नहीं बनेगी.’
सपा मुखिया ने यह भी कहा, ‘संघर्षो से समाजवादी आंदोलन खड़ा किया. लालू ने कर्पूरी जी के साथ संघर्ष किया. महिलाओं के साथ भेदभाव नहीं किय गरीबों, महिलाओं,दलितों महादलितों का सम्मान करें. सिर्फ खुद को सम्पन्न होने के लिए समाजवादी पार्टी नहीं बनाई और सत्ता प्राप्त करने के लिए संघर्ष नहीं किया बल्कि समाजवादियों ने हमेशा जोड़ने का काम किया. जनता को हमने विश्वास दिलाया. लोहियाजी ने सत्ता के लिए संघर्ष नहीं किया. गरीब किसानों की लोहियाजी ने लड़ाई लड़ी और उनकी आवाज उठाई.’
इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा,’21 करोड़ लोग भरपेट खाना नहीं खा पा रहे यह देश के लिए ये बहुत बड़ी चिंता की बात है. देश की गंभीर समस्या है सीमा. सीमा पर शहीद हुए जवानों को नमन. देश में बेरोजगारी और भुखमरी की बड़ी समस्या हो गई है. देश की एकता बनी रहे. हमारी लड़ाई साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ है.’ इसके साथ ही उन्होंने रजत जयंती मे आने के लिए सभी छोटे बड़े नेताओं का धन्यावाद भी किया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply