OMG! ये लड़की लेती है एक घंटे के 8 लाख , इसकी खासियत जानकर दंग जायेगे आप!
— January 7, 2018आज हर कोई पैसा कमाना चाहता है सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि खूब पैसा इतना पैसा कि उसके जिंदगी में…
न्यूज़ डेस्क: मुरादाबाद जनपद के बिलारी नगर में सुन्नी मुस्लिम समाज की एक बैठक में शादी समारोह में डीजे बजाने, बैंड के साथ बारात निकालने पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया गया है. बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि जो कोई भी व्कक्ति इस फैसले के खिलाफ जाएगा तो नगर के उलेमा उसका निकाह नहीं पड़ाएंगें. इस निर्णय को लेते वक़्त उलेमाओं ने सरकारी आदेशों का भी हवाला दिया. जिसमे शोर-शराबे को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है.
इस निर्णय का एलान सुन्नी मुस्लिम समाज के इमाम मौलाना सदाकत हुसैन ने किया. इस बैठक में उलमा ए दीन, सम्मानित लोगों व सभासदों ने हिस्सा लिया. सभी की सहमती के बाद डीजे पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया. इस फैसले पर सैकड़ों लोगों की सहमति भी ली गई.
इमाम मौलाना सदाकत हुसैन ने डीजे को गलत बताते हुए कहा की इस्लाम धर्म में शोर-शराबे और नाच-गाने की इजाजत नहीं दी गयी है. साथ ही अत्यधिक शोर-सराबे से ध्वनि प्रदुषण भी होता है. जिस कारण बैठक ने यह निर्णय लिया है कि इस पर रोक लगाई जाए.
वहीँ मौलाना सदाकत ने कहा डीजे पर वेहयाई की इंतहा की जाती है. उन्होंने कहा की गाने की तेज़ आवाज़ से बीमार लोगों को तकलीफ होती है. लोग तेज आवाज से परेशान होते हैं.यह गाना बजाना इस्लाम के खिलाफ है इस्लाम अमन और शांति सिखाता है.
यह भी पढ़ें:
प्रदेश में हज़ हाउस पर चढ़ा भगवा रंग उलेमा ने कहा योगी सरकार मजहबी जज्बातों को
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर ट्वीट कर कसा तंज कहा “तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है
आज़म खान ने सीएम योगी से कर दी यह मांग, दे दीजिए…
Leave a reply