बसपा के सबसे बड़े नेता ने पार्टी छोड़ा, मायावती पर लगाया कई संगीन आरोप
— June 22, 2016
पार्टी के महासचिव तथा नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. मायावती के उत्तर प्रदेश की सत्ता में लौटने के प्रयास को तगड़ा झटका लगा है. विधानसभा में नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर यह ऐलान किया. पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी पर विधानसभा चुनाव 2017 के टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोडऩे का निर्णय लिया है.
स्वामी प्रसाद का आरोप है कि दौलत की बेटी मायावती ने संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को जगह-जगह पर बेचा है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में दलितों की नहीं बल्कि दौलतमंदों की अधिक पूछ हो रही है. बीते कई चुनाव (2012 व 2014 ) बहुजन समाज पार्टी सौदेबाजी तथा टिकटों की बिक्री के कारण हारी है.
उन्होंने कहा कि अब बहुजन समाज पार्टी में उनको घुटन महसूस हो रही है. मायावती के राज में दलितों की जरा भी पूछ नहीं हैं. वह सिर्फ दिखावे के लिए अम्बेडकरवादी हैं और दिखावे के लिए ही अम्बेडकर जयंती मनाती हैं. वह तो दलितों के सपनों में पलीता लगाने का काम कर रही हैं. अब बसपा में दलितों की कोई जगह नहीं है. इसी कारण से मैं पार्टी छोड़ रहा हूं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: bsp leader swami morya MAYAWATI swami prasad maurya
Leave a reply