धन धना धन ऑफर के बाद जिओ का अब एक और धमाकेदार ऑफर , इस रिचार्ज पर पाए एक साल तक फ्री डाटा, कॉलिंग
— July 20, 2017जियो अपने ग्राहकों को लुभाने का कोई अवसर नहीं छोड़ता. जिओ का समर सरप्राइज और धन धना धन ऑफर अब…
file photo
रामा राव ने शनिवार को बालनगर में एक प्रोग्राम के दौरान कहा, राहुल जहां भी चुनाव के लिए उतरे हैं, वह कांग्रेस के लिए असफलता ही साबित हुआ है. राहुल के हार के रिकार्ड को देखते हुए लगता है कि वह राजनीति के लिए असंगत हैं. जनता ने राहुल को भुला दिया है.
आपको बता दे क्यों रामा राव उखड़े हुए हैं, राहुल ने 1 जून को तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा था कि क्या राज्य का गठन केवल उनके परिवार के फायदे के लिए हुआ है? राहुल ने आरोप लगाते हुए पूछा था कि स्टूडेंट्स और किसान तेलंगाना के निर्माण के लिए लड़े थे या एक परिवार के निर्माण के लिए?