भाजपा में आंतरिक विरोध जारी, अपने ही पार्टी के फैसले के खिलाफ इस मंत्री ने दिया इस्तीफा
— April 9, 2016
यूपी में आगामी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाली है. इसे देखते ही बीजेपी ने केशव कुमार मौर्य को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. पर पार्टी के कुछ सदस्यों को मौर्य का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना बिल्कुल पसन्द नहीं आ रहा है. इलाहाबाद में तो इसको लेकर पार्टी में विरोध भी शुरू हो गया है.
इस बात के विरोध में भाजपा जिला महिला मोर्चा मंत्री राजेश्वरी पटेल ने नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजेश्वरी पटेल ने केशव मौर्या को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है कि इससे पार्टी की साफ- सुथरी छवि पर असर पड़ेगा.
इसके अलावा राजेश्वरी पटेल ने केशव मौर्य पर कई संगीन आरोप भी लगाए हैं. साथ ही केशव मौर्य पर आपराधिक आरोप लगाते हुए कहा है
मौर्या का पार्टी के लोगो से तालमेल ठीक नहीं है साथ ही इनके खिलाफ़ कई आपराधिक मामलें भी दर्ज है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- इस बड़ी तकनीक से यूपी चुनाव जीतेंगे आखिलेश यादव, कर चुके हैं पूरी तैयारी
- भाजपा नेता दिया यह बड़ा बयान, सपा के इस नेता पर साधा निशाना
- सपा का यह बड़ा फैसला तोड़ सकता है इनके विधायक बनने का सपना
- बीजेपी के इस बड़े नेता के खिलाफ़ 20 और मुकदमे दर्ज हो सकते हैं
- चुनाव से पहले ही सपा में मतभेद, पार्टी सदस्य नहीं मान रहें आलाकमान के इस फैसले को
Tagged with: 2017 up election ALAHABAD bjp block pramukh election MAHILA MORCHA MANTRI STATE PRESIDENT OF BJP
Leave a reply