यूपी चुनाव में फिर कायम हो सकता है इन बाहुबलियों का दबदबा!



यूपी विधानसभा चुनाव अगले साल शुरू होने वाली है. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी इसकी तिथी की घोषणा नहीं की है पर फिर भी सियासी हलचल काफी तेज हो गयी है.
इस विधानसभा में चुनाव में जहां साफ छवि वाले नेताओं ने टिकट लिया है. तो वहीं कई बाहुबली भी चुनावी मैदान में है.

एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी विधानसभा की 403 सीटों में 70 से ज्यादा सीटें बाहुबलियों के प्रभाव क्षेत्र में हैं जो पूरब में देवरिया से लेकर पश्चिम में मुजफ्फरनगर से मेरठ तक फैले हैं. क्योंकि बाहुबलियों की न तो जात होती है और न ही धर्म. इसी कारण उनकी सीटें ज्यादा होती हैं. साथ ही वो अपने कारनामें से भी मशहुर हो जाते हैं.

आपको बता दें कि आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर के इलाको में मुख्तार अंसारी का नाम चलता है तो प्रतापगढ में राजा भैया का. इसके अलावा पश्चिम यूपी डीपी यादव की कारगुजारियों के लिए जाना जाता है. इसी तरह अपने कारनामें पर ही उस क्षेत्र में सारा सीट मिलता है.

डीपी यादव पर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है. उनका बेटा नीतीश कटारा हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. जबकि डीपी यादव मौसम की तरह पार्टी को बदलता रहता है कभी सपा में तो कभी बसपा और बीजेपी में इसके अलावा वह अपनी पार्टी भी बना चुका है.


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: powerful leaders

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *