NDA में शामिल इस पार्टी के भी दो सांसद बन सकते हैं केंद्रीय मंत्री, बीजेपी देगी यह बड़ा तोहफा!

file photo

भारतीय जनता पार्टी अपने एक सहयोगी पार्टी को जल्द ही बड़ा तोहफा देने जा रही है. बताया जा रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बन जाने के बाद बीजेपी अपने सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड से काफी खुश हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 19 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में पूरी तरह से एनडीए में शामिल होने का बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

जिसके बदले में बीजेपी जदयू के दो राज्यसभा सांसद को केंद्रीय मंत्री बना सकती है. जिनमें से एक कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं और दुसरे राज्य मंत्री. कहा जा रहा है कि ये दो सांसद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जा रहे हैं. रेडिफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि जेडीयू को एनडीए का हिस्सा बनाने पर नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है.

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि राज्यसभा में जदयू के संसदीय दल के नेता पद से हटाए जा चुके शरद यादव और नीतीश के फैसले के खिलाफ आवाज उठाने वाले राज्यसभा सांसद अली अनवर को लेकर भी भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: bhartiya janata party janta dal united two ministers

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *