कल का दिन लखनऊ मेट्रो के लिए हैं बहुत खास, हो सकता है…!

file photo

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो के लिए 14 अगस्त के लिए जजमेंट दे हो सकता है. कहा जा रहा है कि इस दिन CMRS की मंत्रों का फाइनल ट्रायल हो सकता है. जानकारी के अनुसार चारबाग से हजरतगंज तक निर्माण का MD ने जायजा लिया है. जल्द ही गोमती मेट्रों स्टेशन पर बने दो रैंप की प्रगति भी परखी जाएगी. साथ ही जल्द ही गोमती पर स्पेशल स्पैन के पिलर का काम शुरू होगा.

चारबाग रैंप सेक्शन में 60 वाल और हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन में 30 वाल होंगी. सचिवालय में 120, हजरतगंज ने 125 डायाफ्राम होंगी. जबकि हजरतगंज रैंप सेक्शन पर 143 डायाफ्राम वाल होंगी. इसके साथ ही हजरतगंज भूमिगत स्टेशन में 2 कमर्शियल एरिया होंगे. एक एंट्री लेवल पर और दूसरा कॉनकोर्स लेवल पर होगा. बताया जा रहा है कि गोमती मशीन को सचिवालय तक ले जाने में करीब 20 दिन लगेंगे.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: lucknow metro

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *