मुलायम की नराजगी दूर करने के लिए अखिलेश ने किया यह काम
— October 11, 2016मुलायम की नराजगी दूर को करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश इस बार जय प्रकाश नारायण म्यूजियम के इनॉग्रेशन में 25…
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को इटावा दौरे पर जाएंगे. जहां वो कई कामों का निपटारा भी करेंगे. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सीएम अखिलेश यादव आज इटावा में डियर सफारी पार्क के साथ-साथ स्वीमिंग पूल का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री वहां के लायन सफारी का भी संबंधित अधिकारीयों के साथ निरीक्षण भी कर सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो अक्टूबर की रात बारामूला सेक्टर के 46वीं राष्ट्रीय राइफल आर्मी बटालियन के कैंप पर हमला हुआ था. नितिन वहीं सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान वो आतंकियों के लांचर ग्रेनेड का शिकार हुए और गंभीर रूप से घायल हुए. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. नितिन यादव इटावा थाना चौबिया इलाके के नगला वरी गांव के रहने वाले बलबीर सिंह यादव के पुत्र हैं.
Leave a reply