Breaking News
July 31, 2016 - 2 दर्जन बीजेपी नेताओं ने नियमों के रखा ताक पर, किया यह विवादित काम
July 31, 2016 - विधानसभा चुनाव यूपी के हुआ बड़ा बदलाव, कई पुलिस उपाधीक्षकों के हुए तबादले
July 31, 2016 - अखिलेश के कानून व्यवस्था पर फिर लगा जोरदार तमाचा, डकैतों ने मां-बेटी के साथ किया गैंगरेप
July 31, 2016 - यूपी के पूर्व सिचाई मंत्री का हुआ निधन, पुरे प्रदेश में छाई मातम
July 30, 2016 - मायावती ने किया ऐसा पलटवार कि रामदास अठावले की बोलती हो गई बंद

यूपी के इस जिलें को मुख्यमंत्री अखिलेश के हाथों आज मिलेगा 1 हजार करोड़ की सौगात


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज मुजफ्फरनगर दौरा होने वाला है. सीएम अपने इस दौरे के दौरान मुजफ्फरनगर में करीब 1 हजार करोड़ सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जोकि इस जिलें के लिए एक बड़ी सौगात सिद्ध होगी. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारिया कर ली है. जिला प्रशासन सूत्रों का कहना है कि दो दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए इस बार स्टेज के पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया गया ताकि बारिश के पानी के कारण पंडाल गिला ना हो.


बता दें कि अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर पहुंचते ही सबसे पहले थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव स्थित प्रेरणा स्थल पर यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व: नारायण सिंह की 29वीं पुण्‍यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री स्व: नारायण सिंह के बेटे स्व: संजय चौहान की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इसके बाद जिलें में ही सीएम द्वारा एक सभा को संबोधित करेंगे और फिर यहां के लोगों तथा इस क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास करने का काम करेंगे.

बताया जा रहा है कि इस दौरे के दौरान सीएम 1500 पात्र लाभार्थियों को साइकिल भी बांटेगें और वे 462 लोगों को लैपटॉप भेंट करने के बाद 270 लोगों को राष्ट्रीय पारिवारिक योजनाओं के लाभ के त‍हत 30-30 हजार के चेक प्रदान करेंगे. सुनने को मिल रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर दौरे को लेकर इस जिले के तमाम लोगो काफी उत्साहित है. साथ ही जिलें के सपा कार्यकर्ता भी सीएम के आने की खबर सुन कर काफी खुश है और वे सभी मिल कर अखिलेश यादव के स्वागत में जुटें हुए हैं.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article गजियाबाद के इस लाल ने ऊंचा किया यूपी का सर, दिया जाएगा सम्मान

Next Article » अखिलेश को इस तरह जबाब देंगे मुख़्तार अंसारी

Tagged with: 1 thousands carore plan 1500 bicycle muzaffarnagar visit tuesday

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *