मौसम विभाग का अलर्ट, होली से पहले होगी…………….


न्यूज़ डेस्क : ठंड के जाते-जाते भी पूरे उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव लगातार जारी है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई पूर्वानुमान के मुताबिक होली से पहले यूपी में हल्की बारिश हो सकती है. यह अनुमान पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बाद लगाई जा रही है. वहीं हल्की बूंदाबांदी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के अनुसार इलाहाबाद, कानपुर, झांसी, गोरखपुर, बनारस के मौसम में भी खासा बदलाव देखा जाएगा. पर रविवार को मौसम साफ हो जाएगा. बता दें कि प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते फरवरी में ही गर्मी का एहसास होने लगा है, 22 फरवरी को ही प्रदेश का तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया था. पर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हलकी बारिश होने से राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में मौसम खुशगवार हो सकता है.



इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: rain weather department

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *