ब्रेकिंग: लोगों में छाई खुशखबरी सीएम आदित्यनाथ ने दिए निर्देश अब इनलोगों को मिलेगा….


प्रदेश के नए सीएम आदित्यनाथ योगी पूरी तरह से एक्शन में है. कोई भी गलती किसी भी शुरत में बर्दास्त नही करने वाले है. इस लिए उन्होंने सभी अफसरो और मंत्रियों को कड़े निर्देश दे रखे है. नतीजतन अभी तक 120 से भी ज्यादा लपरवाह पुलिस बर्खास्त किये जा चुके है. ऐसे में योगी लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए कुछ और दिशा निर्देश अब दे दिए है. जिससे लोगों में खुशीनुमा माहौल बन गया है. इस महत्वपूर्ण आदेश के लिए लोग आदित्यनाथ के कार्यो की सराहना करने लगे है.

-दफ्तरों में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू की जाए.
-लोगों की समस्याओं का त्वरित एवं गुणात्मक निस्तारण किया जाए.
-राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए.
-कम कीमत की दर पर उपलब्ध होने वाली जेनेरिक दवाओं की 3 हजार दुकानें खोलने की व्यवस्था की जाए.
-गेहूं खरीद की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
-गेहूं खरीद लक्ष्य को 40 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर लगभग 80 लाख मीट्रिक टन किया जाए.

-सूखा एवं बाढ़ से होने वाली लोगों की छती के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे.
-पंजीकृत दागी फर्गों एवं माफिया किस्म के ठेकेदारों का पंजीयन समाप्त कर अच्छी संस्थाओं एवं व्यक्तियों को मौका दिया जाए.
-अवैध खनन की शिकायतों के लिए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीधे जिम्मेदार होंगे.
-अपराधियों, तस्करों, भू माफियाओं आदि पर बिना किसी भेदभाव के सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
-युवक और युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए.
-थानों एवं तहसीलों में फरियादियों के लिए बैठने एवं पानी पीने की व्यवस्था अवश्य की जाए.
-प्रदेश की सभी क्षेत्रिय भाषाओं एवं संस्कृतियों के संझा विकास के लिए कार्य किया जाना चाहिए.
-भाषा विभाग में राजनैतिक नियुक्तियों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाए.
-इलाहाबाद, मेरठ, आगरा, गोरखपुर और झांसी नगरों में भी मेट्रो चलाने के लिए तेजी से डीपीआर तैयार किया जाए.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with:

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *