पैनोसनिक लाया है महज़ 8,499 रुपये में 5000 एमएएच की बैटरी वाला ये शानदार फ़ोन…
— July 17, 2017पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफोन पी55 मैक्स भारत में अपना लॉन्च कर दिया है. जिसकी क़ीमत महज़ पैनोसनिक पी55 8,499…
यूपी सरकार की इस बजट में स्वदेश दर्शन योजना का उल्लेख है. इसके लिए अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में 1240 करोड़ रुपये की लागत से क्रमश: रामायण, बौद्ध और कृष्ण सर्किट बनेंगे. सरकार प्रासाद योजना के तहत इन्हीं तीनों नगरों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 800 करोड़ रुपये भी खर्च करने जा रही है. सरकार ने विंध्याचल धाम का भी विशेष ध्यान रखा है जिसके विकास के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. यंहा तक की योगी सरकार 2019 में पडऩे जा रहे प्रयाग अद्र्धकुंभ मेले के लिए 500 करोड़ रुपये देने जा रही है.
अगर बात वाराणसी की करे तो वाराणसी भले ही प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र हो परंतु सनातन संस्कृति का प्रमुख केंद्र वह अनादि काल से ही है. सरकार द्वारा वहां सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान भी पेश किया गया है. इस बजट की एक खास बात यह भी है कि अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं की मद को अखिलेश सरकार जैसा ही रखा गया है उस मद में यदि बढ़ोतरी नहीं हुई तो कटौती भी नहीं गई है.
बजट में यह भी कहा गया है की मथुरा में गीता शोध संस्थान और कृष्ण संग्रहालय की स्थापना के साथ ही लोक कला उत्सव भी होंगे. कला परिषद, कबीर अकादमी की स्थापना का प्रस्ताव भी बजट में है. साथ में सरकार गीता शोध संस्थान और लोक कलाकारों को वाद्ययंत्रों के लिए एक-एक करोड़ रुपये भी देगी. गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बजट में पेश किया गया है.
Leave a reply