बिना पेट्रोल चलेगी 200 Km तक ये बाइक, किमत इतनी सस्ती की हर कोई खरीद ले…
— December 20, 2017हाल ही सुर्ख़ियों बना दिल्ली अपने प्रदूषण के कारण पुरे दुनिया में मशहूर हो गया था. आज दुनिया में प्रदूषण…
न्यूज़ डेस्क: यूपी बोर्ड छात्रों को एक नया तोफ़ा देने जा रही है. अब बोर्ड में एनसीईआरटी की किताब आने से छात्रों के लिए परीक्षा सफल करना आसान हो जाएगा. सरकार ने यह फैसला लिया है की क्लास 9 से 12 तक के छात्र अब एनसीईआरटी की किताब से ही पढेंगे. इन किताबों के सेम्पल माध्यमिक शिक्षा परिषद के पास आ चूका है.
दरहसल, यूपी बोर्ड के कोर्स में नए बदलाओं किये गये है. कोर्स में 31 किताबो को सामिल किया गया है. साथ ही बोर्ड ने एनसीईआरटी के साथ करार भी कर लिया है. किताबों का टेंडर के लिए एक समिति बनाई जाएगी, जिसमे एनसीईआरटी का नामित सदस्य शामिल होंगे.
बता दे, जो छात्र छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, उन छात्रों के लिए अब थोड़ा आसान हो जाएगा. पहले उन्हें अलग से एनसीईआरटी की किताब लेनी पड़ती थी. जिससे उन्हें अलग से पढ़ना पड़ता था. लेकिन अब एनसीईआरटी की किताब आने से छात्रों लिए पढ़ना आसान हो जाएगा.
इसके अलावा अगर इन बोर्ड का कोई छात्र सिविल सेवा में जाना चाहता है तो अब वो आराम से जा कर पढ़ सकता है, क्यों कि नसीईआरटी की किताब सभी जगह चलती है.
यह भी पढ़ें:
खिलखिलाकर हंस दीजिये क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कीमत हो सकती हैं आधी, अरुण जेटली ने कहा…
गुजरात चुनाव को लेकर सच हो गई मुलायम सिंह यादव की बात, अखिलेश के बारे में जो कहा वहीं हुआ
लखनऊ: योगी सरकार ने वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को दिया बड़ा तोहफा….
Leave a reply