यूपी शासन में फिर हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने किया इन IAS असफरों का तबादला


उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में फिर एक बड़ा बदलाव हुआ है. जिसके तहत हाल ही हुए 7 बेसिक शिक्षा अधिकारीयों के ट्रांसफर के बाद 11 IAS असफरों का भी तबादला कर दिया गया है. आईए जानते हैं इन IAS असफरों की नई पोस्टिंग के बारे में:


-रमारमण प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बने हैं. साथ ही रमारमण को नोएडा, गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष का भी चार्ज दिया दया गया है.
-संजय अग्रवाल से नोएडा अध्यक्ष का चार्ज हट गया है.
-महेश गुप्ता प्रमुख सचिव विकलांग कल्याण बने हैं.
-मनोज सिंह प्रमुख सचिव समाज कल्याण बने रहेंगे. जबकि मनोज सिंह का चार्जे विकलांग कल्याण विभाग हटा दिया गया है.
-जितेंद्र कुमार से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा का काम हटा दिया गया है.
-अनीता भटनागर जैन प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनीं हैं. साथ ही अनीता भटनागर जैन को लघु सिंचाई का भी चार्ज दिया गया है.

-नवनीत सहगल को प्रमुख सचिव खेलकूद बनाया गया है. साथ ही प्रमुख सचिव सूचना, पर्यटन और यूपीडा बने रहेंगे सहगल.
-रेणुका कुमार से लघु सिंचाई विभाग का काम हटा. जबकि प्रमुख सचिव महिला कल्याण बनीं रहेंगी रेणुका.
-ऋषिकेश यशोद भास्कर स्टॉफ अफसर मुख्य सचिव बनाए गए हैं.
-ईश्वरी प्रसाद पांडेय रजिस्ट्रार चिट फंड यूपी बनाए गए हैं.
-अटल कुमार राय सचिव लोक सेवा आयोग इलाहाबाद नियुक्त किये गए हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: 11 ias get transfer in up

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *