यूपी शासन में फिर हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने किया इन IAS असफरों का तबादला
— October 8, 2016
Edited by: admin on October 8, 2016.
उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में फिर एक बड़ा बदलाव हुआ है. जिसके तहत हाल ही हुए 7 बेसिक शिक्षा अधिकारीयों के ट्रांसफर के बाद 11 IAS असफरों का भी तबादला कर दिया गया है. आईए जानते हैं इन IAS असफरों की नई पोस्टिंग के बारे में:
-रमारमण प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बने हैं. साथ ही रमारमण को नोएडा, गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष का भी चार्ज दिया दया गया है.
-संजय अग्रवाल से नोएडा अध्यक्ष का चार्ज हट गया है.
-महेश गुप्ता प्रमुख सचिव विकलांग कल्याण बने हैं.
-मनोज सिंह प्रमुख सचिव समाज कल्याण बने रहेंगे. जबकि मनोज सिंह का चार्जे विकलांग कल्याण विभाग हटा दिया गया है.
-जितेंद्र कुमार से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा का काम हटा दिया गया है.
-अनीता भटनागर जैन प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनीं हैं. साथ ही अनीता भटनागर जैन को लघु सिंचाई का भी चार्ज दिया गया है.
-नवनीत सहगल को प्रमुख सचिव खेलकूद बनाया गया है. साथ ही प्रमुख सचिव सूचना, पर्यटन और यूपीडा बने रहेंगे सहगल.
-रेणुका कुमार से लघु सिंचाई विभाग का काम हटा. जबकि प्रमुख सचिव महिला कल्याण बनीं रहेंगी रेणुका.
-ऋषिकेश यशोद भास्कर स्टॉफ अफसर मुख्य सचिव बनाए गए हैं.
-ईश्वरी प्रसाद पांडेय रजिस्ट्रार चिट फंड यूपी बनाए गए हैं.
-अटल कुमार राय सचिव लोक सेवा आयोग इलाहाबाद नियुक्त किये गए हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply