Breaking News
July 8, 2016 - दलित छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रधानमंत्री ने दी इन्हें एक अनमोल सौगात
July 8, 2016 - लखीमपुर खीरी वालों के लिए अच्छी खबर, उनसे दूर हुआ यह बड़ा खतरा
July 7, 2016 - यूपी के इन जिलों में नमाज के समय हुआ तनाव, पूरा जिला छाबनी में तब्दील
July 7, 2016 - बिहार के सीएम नीतीश का यूपी में भी बढ़ा कद, मोदी के हाथ से जा सकता है इस जाती का वोट
July 7, 2016 - अनाथालय में रहने वाला यह लड़का है अभिनेता टाइगर श्रॉफ का गुरु

भड़काऊ बयानबाजी करना ओवैसी को पड़ा महंगा, उनपर की जा रही है यह कारवाई



एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए जाने वाले विवादित बयानों पर नकेल कसने के लिए एक वकील ने उनके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करने के लिए अदालत में वाद दायर किया था. जिसे अदालत से स्वीकृति मिल गई है. बातया जा रहा है कि अदालत ने इस सिलसिले में थाने से आख्या की मांग की है. साथ ही यह भी खबर है कि इस केस पर अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.

अदालत में यह वाद मेरठ के वरिष्ट अधिवक्ता अनिल बक्शी ने एसीजेएम चतुर्थ कोर्ट में दायर किया था. कहा जा रहा है कि अनिल बक्शी ने ओवैसी के इन विवादित बयानों को न्यूज़ पेपर में पढ़ा था. जिसमें ओवैसी ने कहा था कि ‘पकड़े गए आईएसआई एजेंटों की कानूनी पैरोकारी करेंगे,
देश की सरजमी की इबादत नहीं करेंगे साथ ही एनआईए के अफसरों को भी उनकी नौकरी से हटवा देंगे.’

वरिष्ठ अधिवक्ता ओवैसी के इन बयानों से काफी आहत हुए और उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एमआईएम अध्यक्ष के इन बयानों का विरोध करते हुए उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए 156/3 में में वाद दाखिल किया था. जिसे न्यायालय में स्वीकार कर लिया है.

फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: advocate wolud asduddin ovaisee file case for cnroversial statement on aimin

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *