भड़काऊ बयानबाजी करना ओवैसी को पड़ा महंगा, उनपर की जा रही है यह कारवाई
— July 3, 2016
Edited by: ravi shanker on July 3, 2016.
एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए जाने वाले विवादित बयानों पर नकेल कसने के लिए एक वकील ने उनके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करने के लिए अदालत में वाद दायर किया था. जिसे अदालत से स्वीकृति मिल गई है. बातया जा रहा है कि अदालत ने इस सिलसिले में थाने से आख्या की मांग की है. साथ ही यह भी खबर है कि इस केस पर अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.
अदालत में यह वाद मेरठ के वरिष्ट अधिवक्ता अनिल बक्शी ने एसीजेएम चतुर्थ कोर्ट में दायर किया था. कहा जा रहा है कि अनिल बक्शी ने ओवैसी के इन विवादित बयानों को न्यूज़ पेपर में पढ़ा था. जिसमें ओवैसी ने कहा था कि ‘पकड़े गए आईएसआई एजेंटों की कानूनी पैरोकारी करेंगे,
देश की सरजमी की इबादत नहीं करेंगे साथ ही एनआईए के अफसरों को भी उनकी नौकरी से हटवा देंगे.’
वरिष्ठ अधिवक्ता ओवैसी के इन बयानों से काफी आहत हुए और उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एमआईएम अध्यक्ष के इन बयानों का विरोध करते हुए उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए 156/3 में में वाद दाखिल किया था. जिसे न्यायालय में स्वीकार कर लिया है.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply