बीजेपी पर उल्टी पड़ी राम मंदिर की चाल, न इधर के रहे न उधर के!
— October 22, 2016
Edited by: dinkal kumar on October 22, 2016.
अखाड़ा परिषद् की बैठक में राम मंदिर के मुद्दे पर सभी अखाड़ा परिषद् के लोग मोदी पर जमकर बरसे. भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि केंद्र सरकार पहले राम मंदिर बनवाये फिर संग्राहलय बनाने की बात करे. नरेंद्र गिरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार पहले राम मंदिर बनाने की बात कही थी न कि संग्रहालय बनाने की बल्कि आयोध्या में राम मंदिर के स्थान पर संग्राहालय बनाने का लौलीपौप दे रही है. जिसे हम बिल्कुल बर्दाशत नहीं करंगे.
हमने राम संग्राहालय का विरोध किया है क्योंकि उनका पहला मुद्दा राम मंदिर का है. यदि सरकार संग्राहालय बनाना चाहती है तो पहले राम मंदिर बनाए फिर बाद में संग्राहालय. इसी बात को लेकर यह मुद्दा खड़ा हुआ है कि केंद्र सरकार राम मंदिर बनवाये न कि संग्राहालय. आयोध्या में राम संग्राहालय उसे कभी मंजूर नहीं है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply