रामवृक्ष के कुकर्मों से मैली जवाहरवाग को पवित्र करने के लिए अखिलेश सरकार ने उठाया यह कदम
— July 6, 2016
रामवृक्ष के आतंक के खातमे के बाद मथुरा का जवाहरवाग पूरी तरह से उजड़ गया है. जिसको फिर से हरा-भरा करने के लिए अखिलेश सरकार एक बड़ी पहल करने जा रही है. जिसके बाद यह जवाहरबाग फिर से हरियाली के चादर ओढ़ सकेगा. बता दें कि राज्य सरकार इसी माह के 11 जुलाई को एक ही दिन में पुरे प्रदेश में कुल 5 करोड़ पौधों को लगाएगी. साथ ही इस अभियान के अंतर्गत जवाहरवाग में भी करीब 3000 पौधों को लगाया जाएगा.
बताया जा रहा है की सरकार द्वारा जवाहरवाग पर कब्ज़ा जमाने के बाद से ही उद्यान विभाग इस पार्क की सुन्दरता को पुन: वापस लाने के लिए फिर से प्रयास कर रहा है. जिसके तहत यहां पर पौधा रोपने के लिए गढ्ढे बनाने का काम पहले से ही शुरू कर दिया गया था. उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार उद्यान विभाग के दिशा निर्देश में यहां करीब 3,500 पौधों को लगाया जाएगा. जिसमें से तीन हजार पौधें को पार्का के अन्दर लगाया जाएगा. जबकि 500 पौधों को चांदमारी, औरंगाबाद आदि जगहों पर लगाया जायेगा.
मालूम हो कि दो जून को हुई हिंसा में जवाहरवाग के कई पेड़ आग में जल कर राख हो गए. जबकि सैकड़ों पेड़ों की कटाई रामवृक्ष यादव के संरक्षण में
पार्क पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा पहले से ही किया जा चूका था. ऐसे में यहां आस-पास रहने वाले लोगों को हरियाली नसीब नहीं हो रही थी. साथ ही जवाहरकांड के बाद पेड़ों के नष्ट हो जाने के बाद से यहां का वातावरण भी दूषित हो गया था. जिसे स्वच्छ बनाने के लिए सरकार ने पौधारोपण जैसी बड़ी पहल की शुरुआत की है.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: -cm-akhilesh yadavs stage broken akhilesh government jawharbag kand mathura jawharbag kand three thousands tree would add
Leave a reply