खुशखबरी: 32 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को बहाल करेगी अखिलेश सरकार, इस तिथी को शुरू होगा आवदेन
— October 18, 2016
Edited by: admin on October 18, 2016.
अखिलेश सरकार ने यूपी के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 32022 खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती का मन बना लिया हैं. जिसके कारण सरकार इन दोनों पदों पर 24 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इस भर्ती के संबंध में पूर्ण जानकारी देने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 21 अक्टूबर को विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. इस मामले में परिषद सचिव संजय सिन्हा ने यूपी के सभी बीएसको निर्देश भी दे दिया है.
कहा जा रहा है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 अक्टूबर को दोपहर बाद से शुरू होगी जो की नौ नवम्बर तक शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. साथ ही इन भर्तियों के लिए ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर तय की गयी है. इसके अलावा 15 नवम्बर की शाम पांच बजे तक ही चालान भरते हुए आवेदन पत्र पूर्ण की जा सकती हैं. जबकि 21 से 23 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन में संसोधन किया जा सकेगा.
संजय सिन्हा के मुताबिक खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा के अनुदेशकों नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. जहां तक इन 32022 अनुदेशकों की जिलास्तर पर सीटों की संख्या को देखा जाए तो आगरा में 748, बुलंदशहर में 708, कुशीनगर में 688, उन्नाव में 638, गोंडा में 632, फतेहपुर में 623, बिजनौर में 608, इलाहाबाद में 607, कानपुर देहात में 596, गाजीपुर में 590, गाजियाबाद में 134, वाराणसी में 149, बागपत में 163, शामली में 176, गौतमबुद्ध नगर में 183, भदोही में 185, हापुड़ में 186, ललितपुर में 187, चंदौली में 216 और मिर्जापुर में 227 सीटें रिक्त हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply