अमित शाह ने इटावा रैली में अखिलेश और शिवपाल की लड़ाई पर खूब लिए मजे, पढ़ हंसी आएगी..


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने इटावा में संकल्प रैली का संबोधन जय श्री राम के नारों से किया. अमित शाह ने कहा कि “वोट कटवा बनकर सपा और बसपा की मदद करना चाहती है कांग्रेस.” उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की ‘बी’ पार्टी के रुप में काम कर रही है कांग्रेस. शाह ने जनता से पूछा कि अब आपको यह तय करना है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मोदी चाहिए या लूट खसोट करने वाली सपा और बसपा.


इसके साथ ही शाह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सपा और बसपा को घेरते हुए कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. यहां कानून व्यवस्था से मतलब ‘पैसे लो और आर्डर दो’ हो गया है. उन्होंने कहा कि चाचा (शिवपाल) खाएंगे भतीजा (अखिलेश) खाएगा और बचा आजम वो चाट खाएगा.

शाह ने मथुरा कांड के मुद्दों को लाते हुए कहा कि बिना सरकार के मथुरा जैसा कांड होना संभव नहीं. सपा सरकार ने रामवृक्ष यादव को पैदा कर दिया और बिना सहयोग के कोई इतना बड़ा कांड नहीं कर सकाता. अखिलेश और माया सरकार में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि मायावती लाँ एंड आर्डर की बात करती है. माया की सरकार में रेप की घटनाएं बढ़ी थी और इस तरह बुआ और भतीजा यूपी में लाँ एंड आर्डर ठीक नहीं कर सकते.


शाह ने कहा कि

मोदी की योजनाओं का लाभ यूपी को नहीं मिल रहा. केंद्र ने यूपी को हर साल 1 लाख करोड़ ज्यादा दिया.

चाचा और भतीजे में कमीशन की टकरार चल रही है. चाचा और भतीजे के कारण किसानों को लाभ नहीं.

मोदी सरकार में गरीबों, मजदूरों, दलितों के लिए योजनाएं. फसल बीमा योजना का यूपी में फायदा नहीं दे रही सरकार.

भ्रष्टाचार करने के लिए सपा, बीएसपी वोट मांग रही. बीजेपी सरकार लाईए, एक भी घोटाला नहीं होगा.
यूपीए में 10 साल में 12 लाख करोड़ का घोटाला. यूपीए में अंतरिक्ष, आकाश, समुद्र, पाताल, धरती में घोटाला हुआ.

सोनिया और मनमोहन की सरकार में भ्रष्टाचार. मोदी सरकार के ढाई साल में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ.
और उन्होंने इस तरह की कई बातें कही.


रिलेटेड न्यूज़:

  • संकल्प रैली लाएगी भाजपा में नई जान
  • मायावती ने अपने इस विधायक का काटा टिकट, इन्हें बयाना नया प्रत्याशी
  • चुनाव पहले एक बार फिर मायावती को लगा जबरदस्त झटका, सपा में गया यह बसपा प्रत्याशी!

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: aamiy amit shah bahujan samajawadi party

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *