गोरखपुर में बीजेपी के बड़े नेता को दागी गई तीन गोलियां
— May 7, 2016
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले भाजपा के बड़े नेता और पूर्व जिला पंचायत के सदस्य भागीरथी निषाद को गोली मार दी गई है. जिसके बाद निषाद के परिजनो द्वारा उन्हें आनन-फनान में नजदीकी असपताल में भर्ती करवाया गया है. जहां डॉक्टरों दवारा उनका इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कुछ बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता निषाद के सिने, पेट और पैर गोली मार दी है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जब निषाद को गोली दागी जा रही थी तो वे भी गाड़ी चलाकर अपने घर जा रहे थे. गोली लगने के बाद उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इस घटना के तफ्तीश में जुटी पुलिस का कहना है कि गोरखपुर जिलें के बेलीपार के पिछौरा के रहने वाले बीजेपी नेता भागीरथी निषाद के साथ इस वारदात को अंजाम प्रॉपर्टी विवाद में इनके ही सगे भाइयों ने दिया है और इस घटना को अंजाम देने के बाद ये फरार हो गए है. जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- बसपा ने विधानसभा चुनाव के लिए फिर से घोषित किए इन प्रत्याशियों के नाम
- योगी के गोरखपुर को रेलवे ने दी बड़ी सौगात
- ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, अखिलेश सरकार ने की एक बेहतर व्यवस्था
- बीजेपी के बड़े नेता ने सपा सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
- वाराणसी के बाद अब प्रधानमंत्री गोरखपुर वालों को देने वाले हैं एक बड़ी भेंट
Tagged with: belipar bike riding people bjp leadar bhagirathi nishad brd mdedical college in gorakhpur gorakhpur injured by shooting by gun
Leave a reply