बीजेपी के इस बड़े नेता ने अखिलेश को करार दिया अबतक का सबसे असफल मुख्यमंत्री, किया यह बड़ा दावा


यूपी में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले तमाम सियासी पार्टियां एक दुसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं. इसका एक उदाहरण रविवार को बलरामपुर में भी देखा गया. जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के सत्ता पर बैठी हुई समाजवादी पार्टी और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा हैं. उन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए यह कहा कि यूपी में अखिलेश यादव सैफई परिवार के आखिरी मुख्यमंत्री होंगे.


इतना ही नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में अखिलेश यादव अबतक के सबसे असफल मुख्यमंत्री हैं. इसके साथ ही केशव मौर्य ने अखिलेश विकास के दावों को भी खोखला करार दिया हैं. उन्होंने कहा यूपी में विकास सिर्फ विज्ञापनों में देखा जाता हैं. इसके अलावा कन्नौज में जन सभा को संबोधित कर रहे बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने भी सपा पर जमकर सियासी वार किया.

अमित शाह ने कहा, ‘नोट बंद होने से सपा-बसपा का नूर चला गया. जिनका कालाधन समाप्त हुआ वो परेशान हैं. चाचा-भतीजे-बुआ कैंप ने यूपी को बर्बाद किया हैं. कालाबाजारी के करोड़ों रुपए रद्दी बन गए. अतीक, अफजाल, मुख्तार, आजम हैं तो गुंडागर्दी होगी, बीजेपी में गुंडों के लिए कोई जगह नहीं है. अफजाल की पार्टी का विलय न होने की बात कही थी. समाजवादी पार्टी में आपस में घमासान मचा है.’

बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने यह भी कहा,’ बीजेपी आएगी तो सपा के गुंडे दिखाई नहीं पड़ेंगे. सपा के गुंडों से जमीनों पर कब्जे किए हैं. कन्नौज की खुशबू ने देश को दीवाना बनाया. सपा और बसपा ने यूपी को बर्बाद कर दिया है. बीजेपी उत्तर प्रदेश में परिवर्तन चाहती है. हम यूपी के हालात में परिवर्तन चाहते हैं.’



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: bjp leader kesav maurya

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *