बीजेपी के बड़े नेता ने सपा सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
— April 29, 2016
बीजेपी ने अखिलेश सरकार पर यह आरोप लगाया है कि यूपी सरकार के भष्टाचार के कारण ही प्रदेश में भयंकर सूखे की स्थिति गई है. साथ ही बीजेपी का यह भी कहना है कि वर्ष 2012 में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहली प्रेसवार्ता में उन्होंने हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का वादा किया था. अब जबकि सरकार के चार वर्ष पूरे हो गए हैं. तो इन गरीब किसान के खेत में पानी पहुंचना तो दूर सपा के संरक्षण में फल-फूल रहे खनन माफिया ने किसान के घर के पास से बह रही नदी पर भी कब्जा जमा लिया है.
गोरखपुर से बीजेपी के क्षेत्रीय प्रवक्ता डॉ सत्येन्द्र सिन्हा के मुताबिक यूपी के पूर्वांचल साथ-साथ पुरे प्रदेश में बहने वाली हर नदीयों में अवैध खनन किया जा रहा है. जिससे नदी के किनारे बसने वाले किसानों का इन नदियों के जल पर कोई अधिकार नहीं रह गया है. सिन्हा ने ये भी कहा कि भूगर्भ जल भी सरकारी संरक्षण में हो रहे अवैध दोहन से काफी नीचे जा रहा है. सपा सरकार ने जानबूझकर ऐसा उस प्रस्तावित कानून भूगर्भ जल संरक्षण, सुरक्षा एवं विकास प्रबंधन, नियंत्रण एवं विनियमन-को आज तक लागू करवाने की कोई कोशिश नहीं की है जिसमें भूगर्भ जल के अवैध दोहन पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है. यही वजह है कि न तो सरकार वाटर रिचार्ज के लिए जरूरी कदम उठा पाई है और न ही गिरते भूजल स्तर को ऊपर उठाने की कोई व्यवस्था कर पाई है.
इसके अलावा डॉ सिन्हा ने कहा कि पीने के पानी के लिए भी प्रदेश की जनता को इस भीषण गर्मी में तरसना पड़ रहा है लेकिन जल निगम हर व्यक्ति को पेयजल मुहैया कराने का प्रयत्न भी नहीं कर रहा है. यह मुख्यमंत्री आखिलेश के काम में सुस्ती बरतने के कारण ही हो रहा है. जिसका खामयाजा यूपी की पूरी जनता को भुगतना पड़ रहा है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- वाराणसी के बाद अब प्रधानमंत्री गोरखपुर वालों को देने वाले हैं एक बड़ी भेंट
- यूपी के अफसरों के लिए खुशखबरी, अखिलेश सरकार ने उनके हक में लिया बड़ा फैसला
- सीतापुर में हुआ भीषण अग्निकांड, हजारों लोगों की स्थिति हुई बहुत ही दयनीय
- अखिलेश सरकार ने इस डिग्री धारको पर दिखाई मेहरबानी, दी जाएगी इन सबको सरकारी नौकरी
- चुनाव से पहले अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान
Tagged with: akhilesh government bjp spokesperson corruption in up dr. satendra sinha drouht in up gorakhpur UP GOVERNMENT
Leave a reply