Breaking News
June 6, 2016 - सीबीएसई ने यूपी के कई स्कूलों का किया मान्यता रद्द, छात्रों के भविष्य पर लटकी तलवार
June 6, 2016 - जवाहरबाग के मास्टरमाइंड का था यह खौफनाक प्लान, जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे
June 6, 2016 - बीजेपी के युवा मोर्चा ने बढाई अखिलेश सरकार की मुश्किलें
June 5, 2016 - बसपा के इस दिग्गज नेता को लगी गोली, उनकी हालत बहुत ही नाजुक
June 5, 2016 - पुलिस ने बीजेपी के इन बड़े नेताओं को जवाहरबाग से खदेड़ा

सपा का यह सबसे कम उम्र का विधायक अमेरिका में दिखाएगा अपना जौहर


अमरीका में होने वाली इंटरनेशनल यूथ लीडरशिप कार्यक्रम में यूपी का उत्कर्ष वर्मा नामक एक नौजबान भी शामिल होने जा रहा है. इसके लिए उत्कर्ष को अमेरिका से न्योता भी आया है. अमेरिका में यह कार्यक्रम फेडरल सिस्टम में युवाओं की भागीदारी के विषय पर आयोजित की जाएगी. जो की इसी महीने के 7 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलेगी.


आपको बता दें कि उत्कर्ष उत्तर प्रदेश से युवा विधानसभा सदस्य है. साथ ही वों अभी तक भारत के सबसे कम उम्र के विधायक भी है. उत्कर्ष लखीमपुर के निवासी है और सपा का नेता भी है. सपा ने उन्हें लखीमपुर जिलें के सदर विधानसभा सिट से पिछले चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया था. जिसके बाद उत्कर्ष को उस सिट पर जीत हासिल हुई थी. इस तरह वे देश के सबसे कम उम्र के विधायक बन गए.

उत्कर्ष के आलावा भारत के सात और युवाओं को आमेरिका से इंटरनेशनल यूथ लीडरशिप कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है. ये सभी नेता अमेरिका के इस बुलावे के बाद काफी खुश है और वहां जाकर कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी में लगे है. बताया जा रहा है कि इन सब नेताओं में भी उत्कर्ष की आयु सबसे कम मात्र 33 वर्ष है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: America utkarsh verma youth mla in india

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *