Breaking News
July 1, 2016 - “प्रदेश के 16 लाख बच्चे गरीबी के चलते स्कूल का दरवाजा नहीं देख पाते”
July 1, 2016 - बलिया में एक अगस्त को लागु होगी किसानों के लिए यह बड़ी योजना
July 1, 2016 - इन्होंने भी माना प्रधानमंत्री का लोहा, मोदी से मिलकर की उनकी सराहना
July 1, 2016 - यूजीसी ने जारी किये फर्जी विश्विद्यालयों की सूचि, हो सकता आप भी यहीं के छात्र हो!
July 1, 2016 - बस्ती में अमित शाह नहीं बल्कि इस नेता के लगे नारे, बीजेपी अध्यक्ष को होना पड़ा खामोश

इस रणनीति के साथ यूपी चुनाव में उतरेगी बसपा सुप्रीमों मायावती


अगले साल यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बसपा मुखिया मायावती अपनी रणनीतियों को सार्वजनिक नहीं करेंगी. नेताओं के दल बदल से नाराज मायवती पार्टी की तरफ से लगने वाले कैडर कैंप को अब बंद कमरों में ही चलाएगी. बताया जा रहा है कि पिछले दो माह से पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कैडर कैंप चल रहें थे. जहां से पार्टी की गोपनीय चुनावी रणनीति लिक हो गई गई थी. जिसके बाद ही मायावती ने उक्त फैसला लिया है.


सूत्रों का कहना है की खुले में कैप लगाए जाने के कारण उसमें कुछ बाहरी लोग भी शामिल हो गएं थे और उन्होंने पार्टी की गोपनीय बातों की जानकारी हासिल कर उसे सार्वजनिक कर दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही बसपा अध्यक्ष को मिली तो वों बहुत गुस्से में आ गई. इसके बाद उन्होंने खुले में लगे सभी कैडर कैंपों को निरस्त करार दे दिया और अपने कार्यकर्ताओं को बंद स्थान पर कैडर कैंप लगाने का निर्देश दिया.

मायावती के इस निर्देश के बाद जिले में जितने भी कैडर कैंप खुले में लगे हैं, उनकी रिपोर्ट जिलाध्यक्षों से लेकर अगस्त तक सभी कैंप फिर से लगाने को कहा गया है. साथ ही सभी जिलाध्यक्षों को पार्टी के आलाकमान ने यह भी आदेश दिया है कि कैडर कैंप में सभी समाज के पार्टी के कार्यकर्ताओं शामिल किया जाए.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने मदर टेरेसा पर दिया एक आपत्तिजनक जनक बयान

Next Article » सीएम अखिलेश को सपा मुख्या मुलायम के इस फैसले से है ऐतराज, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Tagged with: bsp leaders cedar camp new plan

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *