अखिलेश के ‘डायल 100’ पर सवाल खड़े करते हुए बुआजी ने कह दी ऐसी बात कि अब सपा….

mayawati pc


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ‘डायल 100’ की सेवा का उदघाटन होते ही बसपा मुखिया मायावती इसका विरोध करना शुरू कर दिया हैं. उन्होंने अखिलेश सरकार के राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा,’यूपी में कानून का राज नहीं है. बल्कि यहां गुंडों और सांप्रदायिक तत्वों का जंगल राज चल रहा हैं.

मायावती ने अखिलेश सरकार कि ‘डायल 100’ बेकार साबित करते हुए कहा, ‘युपी में डायल 100 जैसी व्यवस्था सिर्फ और सिर्फ दिखावा हैं. डायल 100 से हालात सुधरने वाले नही हैं.’इसके साथ ही बसपा सुप्रीमों ने सपा परिवार को लेकर यह कहा, ‘सपा परिवार में अन्दर-अन्दर घमासान मचा हुआ हैं. मुलायम के घर में लड़ाई की वजह से प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई हैं.’

उन्होंने यह भी कहा, ‘यूपी में सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. लोग डरे हुए हैं. लेकिन फिर बिह सपा सरकार का ढुलमुल रवैया हैं. ड्रामेबाजी से जनता सपा के बहकावे में आने वाली नहीं हैं. यूपी में गन्ना किसान परेशान है. सपा दो खेमें में बंटी हैं. जनता को जल्द ही बात को समझना होगा.’


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: dial 100

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *