एक कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी पर लगाए कई गंभीर आरोप
— June 18, 2016
अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने एक बयान देते हुए यह कहा है कि उत्तर प्रदेश की नदियों की सफाई के लिए करोड़ो रुपये की योजना लागु हो गई है लेकिन देश के प्रधानमंत्री अभी तक अपने संसदीय क्षेत्र में गंगा की भी सफाई नहीं करा पाए है. शिवपाल का यह भी कहना है कि बीजेपी की सरकार सिर्फ वादों की सरकार है. यह सरकार आज तक काला धन नहीं ला पायी जबकि केंद्र की राजनीती में इन्होंने दो साल पूरा कर लिया है.
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को धोखा दिया है. इसी कारण प्रदेश के किसान बीजेपी को यूपी से बहार का रास्ता दिखा के रहेगी और 2017 में भी समाजवादी पार्टी की ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. इसके साथ ही शिवपाल ने बीजेपी को कई छोटे बड़े मुद्दे पर घेरते हुए उनके नेताओं के द्वारा किये गए कारनामों कामों को लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कैराना मामले पर यह कहा कि ‘कैराना में हमने संतों का जांच दल भेजा, संतों की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेंगे.’
शिवपाल के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार को अपने निशाने पर लिया है. शाजहानपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सपनों की नहीं बल्कि विकास की बात करें. उन्होंने कहा कि किसने ज्यादा सड़को को बनाया और किस सरकार ने सबसे ज्यादा रोजगार दिया है? यह जनता जानती है. सीएम ने यह भी बताया कि बीजेपी वालों ने वादा करके भी सड़क नहीं बनाया, यह वादा खिलाफी करने वाली पार्टी है. अब यूपी की जनता इनके झूठे सियासी वादो मे न आने वाली है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: blamed to bjp Cabinet Minister Shivpal Singh Yadav modi govt 2 years work sajahanpur samajvadi parti up cm akhilesh yadav
Leave a reply