यूआईडीएआई ने इन आधार आॅपरेटरों को दिया बड़ा झटका…
— September 12, 2017नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा सभी सरकारी योजनाओं को, मोबाइल नंबर को, पैन कार्ड जैसे सारे जरूरी दस्तावेजों को आधार…
लखनऊ: मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने निर्देश देते हुए कहा है कि कोर्ट में लम्बित वादों को विभागवार सूची सूचीबद्ध किया जाए. उन्होंने यह भी कहा है कि न्यायालय में विभागीय पक्ष समय से रखना सुनिश्चित करायें. उन्होंने आगे साफ साफ यह भी कहा कि प्रति शपथ-पत्र समय से दाखिला करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नहीं ऐसा करने पर क्षमा किया जाएगा.
मुख्य सचिव ने लंबित वादों के के त्वरित निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी के तैनाती के आदेश दिये हैं. राहुल भटनागर ने अधिकारीयों से कहा है कि विकास योजनाओं की गति को प्रभावितर करने वाले वादों की सूची बनाई जाए. सूची को तैयार कराकर विभागीय वरिष्ठ अधिकारी अनुवश्रण सुनिश्चित किये जाए. उन्होंने आगे कहा कि लंबित वादों के चलते विकास योजनाओं में बाधा उत्पन्न न हो.