यूपी में देवरिया पुलिस की मुश्किलें बढ़ी, पद पर रहना है तो देनी होगी ये अग्नि परीक्षा
— April 17, 2016यूपी के देवरिया जिले में अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले एसपी प्रभाकर चौधरी ने फिर एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत उन्होंने ने जिले के सभी थानेदारों से उनकी काबिलियत को जांचने के लिए उन सभी से एक लिखित परीक्षा ली.
यह परीक्षा पुलिस लाइन में लीं गई जिसमें जिलें के 18 थानों के थानेदारों के साथ कुल 87 दरोगा ने भाग लिया. परीक्षा में 100 नंबर का प्रश्न पूछा गया. जिसमे उन्हें कुल 26 प्रश्नों में से 25 के उत्तर देने थे. बताया जा रहा है की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी परीक्षार्थियों ने कड़ी मेहनत की है. इसके लिए इन लोगों ने रात भर जाग कर पढ़ाई की है.
इस विषय पर एसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया है कि यह परीक्षा इसलिए ली गई ताकि योग्य हाथों में ही थानेदारी रहे. इस परीक्षा में फेल होने वाले पुलिस वालों से थानेदारी वापस ले ली जाएगी जबकि पास करने वाले को वरियता क्रम के आधार पर तैनाती दी जाएगी.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- बड़ी खबर: गिरिराज के खिलाफ दस साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला दर्ज
- चुनाव से पहले सपा पर बढ़ रहा दबाव, अखिलेश नहीं बल्कि यह नेता हो सकता हैं मुख्यमंत्री
- हाईकोर्ट ने लिया एक ऐतिहासिक फैसला, यूपी के डॉक्टरों को लगा बड़ा झटका
- यूपी के एक सपा विधायक के साथ हुआ बड़ा हादसा
- जवाहरबाग कांड को लेकर यूपी के डीजीपी ने किया चौकाने वाला खुलासा
Tagged with: Deoria district Examinees Inspector SP Prabhakar Choudhary Written exam
Leave a reply