पहली बार हुआ ऐसा: सीएम के बजट पेश करने पर लोगों ने मनाया जश्न
— February 12, 2016
Edited by: Anjani on February 12, 2016.
लखनऊ. सीएम अखिलेश यादव ने आज पेश किये अपने बजट में अशासकीय टीचर्स के लिए 200 करोड़ के मानदेय राशि की घोषणा कर दी है. इसके बाद राज्य के करीब 3 लाख शिक्षकों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.
विधानसभा में इस एलान के बाद ही बाहर खड़े हजारों की संख्या में लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया. उन्होंने सीएम और सपा प्रमुख मुलायम को भी मुबारकबाद दिया.
ज्ञात हो कि ये शिक्षक पिछले 30 सालों से सरकार से मानदेय की मांग कर रहे थे जिसपर सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मानदेय देने का ऐलान किया था. आज सीएम ने इस मद में 200 करोड के बजट के साथ ही अपना यह वादा पूरा किया.
हालांकि मामले में जानकारों का मानना है कि काफी लम्बे समय से चल रही इस मांग को अंतिम साल में मानने का यह फैसला आगामी चुनावों को देखते हुए लिया गया है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि यह पहला मौके है जब कोई सीएम विधानसभा में बजट पेश कर रहा हो और बाहर डासं और नगाड़े के साथ जश्न मनाया जा रहा हो.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]