मोदी से मिलने के बाद अखिलेश ने तोड़ी अपनी चुप्पी, डंके के चोट पर कही अबतक की सबसे बड़ी बात….
— November 25, 2016
Edited by: admin on November 25, 2016.
देश में नोटबंदी के बाद लोगों की तकलीफ को कम करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर वापस आये अखिलेश यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं. उन्होंने पीएम से लोगों की कैश की समस्या का समाधान का नहीं मिलने पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा है, ‘केंद्र सरकार कागजों में आंकड़े दुरुस्त कर रही हैं. अच्छे दिन का वादा करके जनता को परेशानी में डाल दिया. नोटबंदी को लेकर आज सभी परेशान हैं.’
इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी को लेकर बीजेपी सरकार पर बड़ा प्रहार करते हुए यह भी कहा, ‘नोटबंदी के कदम से केवल जनता को ही परेशानी हो रही है, लेकिन कालाधन रखने वालों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. कालेधन वाले कागजों में काम ठीक कर लेते हैं .कालाधन रखने वाले लाइन में नहीं खड़े हो रहे हैं.’
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ये बाते शुक्रवार को नमक वितरण योजना का शुभारम्भ करने के दौरान कही. उन्होंने इस मौके पर लोगों के बेहतरी की कमाना करते हुए यह भी कहा, ‘आने वाली पीढ़ी का स्वास्थ्य बेहतर हो. हम स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में लगातार काम करेंगे.’ मालूम हो कि आज यूपी के 10 जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर समाजवादी नमक वितरण योजना की शुरुअात की गई हैं. जिसके तहत लोगों में आयरन और आयोडीन युक्त नमक वितरित किया जायेगा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply