अखिलेश को मुलायम के करीब लाने में लगे दो दिग्गज नेता
— October 21, 2016यूपी में विधानसभा चुनाव जितना नजदीक आ रहा है उतना ही सपा में खलबली मची हुई है. सपा मुखिया मुलायम…
यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी सपा में चल रहे संग्राम पर मुख्यमंत्री अखिलेश ने चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है. जिसे जान कर पार्टी से जुड़े कई बड़े नेता दंग रह सकते हैं. इस मामले में सीएम का कहना है कि ‘यह झगड़ा सरकर में है, जबकि घर में कोई भी झगड़ा नहीं हैं. लेकिन घर के मामले में भी बाहर के लोग हस्तक्षेप करेंगे तो पार्टी कैसी चलेगी?’ उन्होंने पत्रकारों से ये भी कहा, “यह सवाल परिवार के झगडे का नहीं पूछ रहे आप लोग. यह सरकार के झगड़े का मामला है.”
हालांकि मुख्यमंत्री ने उस ‘बाहरी व्यक्ति’ का नाम नहीं बताया लेकिन राजनीति के जानकार इस शब्द का मतलब राज्य सभा सांसद अमर सिंह से लगा रहे हैं क्योंकि पार्टी में यह बदलाव अमर सिंह द्वारा दी गई दावत के बाद ही उत्पन्न हुई है. आपको यह बता दें कि इनके पार्टी सपा मुखिया और यूपी पूर्व मुख्य सचिव अशोक सिंघल भी गए थे. हालांकि इस दावत में निमंत्रण होने के बाबजूद भी अखिलेश इसमें शामिल नहीं हुए थे. जबकि इससे पहले अमर सिंह और अखिलेश के बिच मतभेद की खबर मीडिया में आ चुकी है. साथ ही अमर सिंह ने मुख्यमंत्री पर उनके लिए समय नहीं देने का आरोप भी लगाया था.