यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कालाधन को लेकर एक विवादीत बयान दिया हैं. जिसको लेकर सियासत शुरू होने के समभावना जताई जा रही हैं. अखिलेश ने कलाधन पर यह कहा, “मंदी के समय कभी-कभी कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है ऐसा कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है.” हालांकि अखिलेश इस बयान को देने ले समय अर्थशास्त्रियों का हवाला दिया. इसके साथ ही अखिलेश ने यह भी कहा,”हम समाजवादी हमेशा से ही कालेधन के खिलाफ रहे हैं. हमने हमेशा इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है.”
कहा जा रहा है कि सीएम अखिलेश ने ये बातें मंगलवार को अपने आवास पर इंडिया-थाईलैंड फ्रेंडली कार रैली को हरी झंडी दिखाने के मौके पर कही. इस पर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा, “500-1000 के नोट को बंद कर इस सरकार ने जनता को दुख दिया और परेशानी दी है. जो सरकार जनता को दुख देती है जनता उस सरकार को हटा देती है.”
अखिलेश ने इस मौके पर बसपा मुखिया मायवती पर निशाना भी साधा और कहा कि यह सच है कि नोट बंदी से जनता को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है, पर उन लोगों में सबसे अधिक दिक्कत बुआजी (मायावती) को झेलनी पड़ रही हैं. अखिलेश ने यह भी कहा बुआजी को नोटों की माला पहनने का बहुत शौक हैं. लेकिन पीएम मोदी ने हजार व पांच सौ रुपये का नोट बंद करके अंकुश लगा दिया हैं.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″] इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.