राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के बाद सीएम योगी ने पीएम मोदी को….
— June 19, 2017
          
          
            
              Edited by: admin on June 19, 2017.
             
            
            
            
            
            बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद के राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनाव जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ” उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय हैं. दलित समुदाय के व्यक्ति को राष्ट्रपति प्रत्याशी बनाया. रामनाथ कोविद जी बिहार के गवर्नर हैं.’
            
            उन्होंने आगे कहा, ‘गरीब परिवार के व्यक्ति को सम्मान देना खुशी की बात है. दलित समुदाय को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है.’ यूपी के जनता की ओर से प्रधानमंत्री, राष्ट्रिय अध्यक्ष को आभार, क्योंकि राम नाथ कोविद जी को राष्ट्रपति बनाने में योगदान दें. यूपी की 22 करोड़ जनता के लिए गौरव का विषय है.’
            
            सीएम ने आगे कहा, “देश के लिए सबसे बड़ा सम्मान दलित वर्ग को मिला है. सभी दलों से अपील करूंगा की राम नाथ कोविद जी का समर्थन करें. राम नाथ कोविद जी को राष्ट्रपति बनाने के लिए अपील करता हूँ.”
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
            
            
            
            
            
           
          
          
         
        
Leave a reply