यदि बुढ़ापे को रखना चाहते हैं खुद से दूर तो रोज पीयें इस प्यारे जानवर का दूध!
— October 4, 2016
Edited by: admin on October 4, 2016.
आज अधिकांश मर्दों को यह लगता हैं कि वो बहुत जल्दी ही बूढ़े होते हैं जा रहे हैं. जिसके कारण उनकी यौवन क्षमता भी लगातार नष्ट होते जा रही हैं. इस मामले में शोधकर्ताओं की माने तो आज की बिगड़ी हुई जीवनशैली और उटपटांग खानपान से लोगों की जीवन पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा हैं. इसके साथ सबसे बड़ा कारण है यह भी है कि कई लोग ऐसे है जो अपने खाने में गाय के दूध का बिल्कुल ही प्रयोग नहीं करते हैं. जिसके कारण उनके शरीर में कम होने वाले विटामिन्स की भरपाई नहीं हो पाती हैं .
जैसा कि आप जानते हैं गाय बहुत ही प्यारी होती हैं. साथ ही इसका दूध से लेकर गोबर तक उपयोगी होता है. आपको बता दें कि गाय के दूध पीने से समय पहले आने वाला बुढ़ापा दूर हो जाता हैं. साथ ही एक गिलास गाय का दूध रोजाना पीने से मर्दों का खोया यौवन भी लौट आता है. इतनी ही नहीं अगर जो कोई भी चाहे वो पुरुष हो या स्त्री अगर रोजना एक ग्लास दूध का सेवन करते हैं तो उसके पेट में गैस की समस्या कभी उत्पन्न नहीं होती है क्योंकि इस दूध में भरपूर पाचन शक्ति मौजूद रहती हैं. जबकि गाय का दूध शरीर में खून की मात्रा को भी बढ़ाता है.
इसके अलावा गाय के दूध के और भी कई बड़े फायदे हैं जिसे जानकर कर आप बिल्कुल ही हैरान रह जाएंगे. ये फायदे इस प्रकार हैं:
-जिन लोगों के बाल झड़ते तो वो गाय के दूध से बना मट्ठा का इस्तमाल करके कुछ दिनों तक बाल को धोकर इस समस्या से निजाद पा सकते हैं.
-बवासीर में होने वाला रक्तस्राव को कम करने लिए गाय के दूध की छाछ में मसूर की दाल का उबला पानी मिलाकर पीया जा सकता है.
-कब्ज से छुटकारा पाने के लिए गाय के दूध से बनी ताजी छाछ लगभग 5 ग्राम अजवाइन के साथ मिलाकर सुबह खाली पिया जा सकता हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply