मायवती को एक बार फिर लगा तगड़ा झटका, उनका एक और करीबी हुआ बीजेपी में शामिल
— September 23, 2016
Edited by: admin on September 23, 2016.
बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया और राज्य सभा सांसद मायावती को चुनाव से पहले एक और तगड़ा झटका लगा है. इस बार जो मायूसी मायावती के हाथ लगी हैं वो काफी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि बीस वर्षों तक उनका हम साया बनकर साथ रहने वाले पुलिस अधिकारी पदम सिंह ने बुधवार को को भाजपा ज्वाइन कर लिया. जो मायावती के लिए किसी तगड़े झटके के बिल्कुल कम नहीं हैं क्योंकि इससे पहले मायावती की सुरक्षा में तैनात सेवानिवृत डिप्टी एसपी पदम सिंह ने उनके साथ कभी नहीं छोड़ा था. पदम में बारे यह कहा जाता है कि मायावती पूर्व डीजीपी बृजलाल के बाद इनपर सबसे से विश्वास करती थी. वो बसपा मुखिया के परिवार के सदस्य के तरह ही थे.
हालांकी पदम सिंह इससे पहले कभी किसी राजनीतिक दल में नहीं रहे हैं लेकिन वो कई बड़े राजनेताओं के अंगरक्षक रह चुके हैं. इससे पहले वो त्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, कल्याण सिंह और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं. आपको बता दें कि पदम सिंह को राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार भी मिल चूका है. अपने समय में मायावती के विश्वस्त अधिकारी रहने वाले पदम सिंह आगरा के रहने वाले हैं और वे जाटव जाति से आते हैं. मौजूदा समय में कानपुर में रह रहे हैं.
बताया जाता है कि लखनऊ में 3 जून 1995 को हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद पदम सिंह को मायावती की सुरक्षा में तैनात किया गया था. जिसके बाद उन्होंने 2012 तक मायावती की सुरक्षा की. जाटव समाज से होने के चलते पदम बहुत जल्द ही मायवती के करीबीयों में शामिल हो गए हो गए और कुछ दिनों में बसपा मुखिया के निजी सुरक्षा अधिकारी भी बन गए. कहा जाता है कि उन्होंने डीएसपी रहते हुए मायावती की जूती भी पोंछी थी. जिसके कारण उनको लेकर काफी विवाद भी हुआ था.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply