पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने किया बड़ा ऐलान, इन्हें किया…..!
— April 15, 2017
Edited by: admin on April 15, 2017.
file photo
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर एक कार्यक्रम के दौरान कई बड़ी बाते कही. जबकि उन्होंने इस दौरान कुछ लोगों को किसी के बहकावे में न आने को लेकर आगाह भी किया. उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए गौरव की बात है कि डॉ. लोहिया और डॉ अंबेडकर में कई मामलों पर दोनों का एक मत था और दोनों महान नेताओं ने राष्ट्र निर्माण का एक जैसा सपना देखा था. समाज को तोड़ने और बहकाने वाली कुछ ताकतें आज सक्रिय हैं. बहकावे से सत्ता में पहुंचना लोकतंत्र के साथ मजाक है.”
अखिलेश ने आगे यह भी कहा, “बीजेपी सरकार के पास तो अपनी कोई योजना ही नहीं है. समाजवादी सरकार के कामों को अपना बताया जा रहा है. बीजेपी सरकार सब पर अपना दावा कर रही है. केंद्र की बीजेपी सरकार के पास तो अब समय ही नहीं बचा है. उसके तीन साल के कार्यकाल में कोई भी उल्लेखनीय कार्य सामने नहीं आया है. अब आगे उनसे क्या उम्मीद है.”
जबकि उन्होंने सामाजिक अन्याय और आर्थिक गैर बराबरी के विरुद्ध संघर्ष जारी रखने का भी ऐलान किया. इस उन्होंने इस समाजवादियों का संकल्प करार दिया है. बता दें कि सपा मुख्यालय पर अनुसूचित जाति और जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं विधायक सुभाष पासी की अध्यक्षता में आयोजित अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां अखिलेश समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply