जबरदस्त ऑफर: इस मस्त हैण्डसेट पर एयरटेल दे रहा है एक साल तक मुफ्त 4G इंटरनेट, कालिंग भी रहेगी फ्री!
— May 15, 2017नई दिल्ली: आज एक शानदार स्मार्टफोन की चाहत सबों को है. जिसमें अच्छी खूबियों के साथ इंटरनेट भी मौजूद रहनी…
file photo
हालांकि उन्होंने बाद में फिर बीजेपी का नाम को छुपाते हुए दूसरा ट्विट भी किया. जिसके जरीए उन्होंने कहा, “हमारा मतलब यह है कि निकाय चुनाव की घोषणा के बाद ही किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन के बारे में सोचा जाएगा.”
उन्होंने पहले ट्विट में यह लिखा था, “हम निकाय चुनाव की घोषणा के बाद ही बीजेपी के साथ गठबंधन पर फैसला लेंगे.” मीडिया रिपोर्ट्स के उन्होंने अपने इस ट्विट को कुछ देर बाद हटा दिया. बता दें कि यह ट्विट तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने की है.
Leave a reply