WhatsApp लाया धमाकेदार फीचर, अब एक साथ 4 लोग करेंगे वीडियो कॉलिंग
— February 7, 2018दुनिया का सबसे बड़ा सोशल चैट ऐप WhatsApp अब घमाकेदार फीचर के साथ आ रहा है. जिसके बाद अब वीडियो…
न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देने वाले सपा नेता एवं पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत ने आपत्तिजनक बयान दिया था. जिस कारण युवा वाहिनी के जिला प्रभारी रवि सिंह ने पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के विरुद्ध बाराबंकी के दरियाबाद थाने में उनके खिलाफ मुकदम दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि पूर्व सपा सांसद कमला प्रसाद रावत ने बीते 20 जनवरी को दरियाबाद में एक समारोह में प्रदेश के सीएम योगी को आरोपी बाबाओं से जोड़कर एक विवादित बयान दिया था. सपा सांसद ने दुष्कर्मी बाबाओं जैसे बाबा राम रहीम, बाबा आशाराम व बाबा परमानंद आदि के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम जोड़कर प्रदेश सरकार के कार्यों की आलोचना की थी. हालांकि बाद में सांसद कमला ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सीएम योगी के खिलाफ कोई अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है. लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा था कि आरोपी बाबा भाजपा के समर्थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
वैंकेया नायडू संग योगी करेंगे पहले ‘यूपी दिवस’ और ‘लखनऊ महोत्सव’ का आयोजन
SIT के सामने एक बार फिर पेश हुए आज़म खान
ओपी सिंह ने कार्यभार संभालते ही सूबे में फिल्म पद्मावत के रिलीज़ पर कही यह बात