खतरे के निशान से 70 सेमी ऊपर बह रही है यह नदी, कुछ ही घंटों में टूट सकता है इसका बांध



यूपी में हुए मुसलाधार बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफान पर आ गई है. बाराबंकी से मिली खबर के मुताबिक यहां से बहने वाली घाघरा नदी खतरे के निशान से 70 सेमी ऊपर बहने लगी है. साथ ही नदी का जलस्तर लगातार बढ़ ही रहा है. जिसके कारण जानकार बता रहे हैं कि घाघरा को तपेसिपाह बांध कभी भी टूट सकता है. बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में घाघरा अपने भयाभह रूप में आ चुकी है, नदी की तेज धाराओं ने चारों ओर खेतों और पक्की सड़क को काटना शुरु कर दिया है.

हांलाकि नदी में इस कदर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है लेकिन फिर भी नदी के इस खतरनाक अवस्था में आ जाने के वजह से आसपास के गांव लोग काफी डरे हुए है. कहा जा रहा है कि घाघरा से सटे 50 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चूका है जिसके वजह से यहां के लोगो जीना दूभर हो चूका है. यहां के तामाम लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


रिलेटेड न्यूज़:


,

Tagged with: 70 cm barabnki dame can be broken ghaghra river over flow

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *