नोटबंदी के बाद सरकार ने लिया एक और जबरदस्त फैसला! अब ऐसे लोगों की होगी खटिया खड़ी…


नोटबंदी के बाद केंद सरकार कालेधन जमा कराने वालो को लेकर और भी सख्त फैसला लेने जा रही है. जिसेक बाद बाद खातों में अघोषित राशी जमा करने वालों की रकम पर 50 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा. ये नियम अघोषित राशी की जानकारी दें पर लागु हैं. जबकि अगर इसकी जानकारी नहीं दी जाती हैं तो उस रकम पर 60 फीसदी अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा. कहा जा रहा है गुरुवार शाम को इस मामले में कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई थी, जिसमें उक्त प्रस्ताव को मजूर कर लिया गया हैं.


सूत्रों में मुताबिक सरकार जल्द ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद आयकर कानून में यह नया बदलाव सबके सामने ला सकती हैं. साथ ही इसे मनी बिल के तौर पर इसे लोकसभा में पेश किया जायेगा. जानकारों ने मुताबिक सरकार इस बिल को लोकसभा में पारित करने के बाद इसे उच्च सदन यानि राज्यसभा भेजेगी. जहां अगर यह बिल 14 दिनों के अंदर वापस नहीं किया जाता है तो इस बिल को पारित माना जाएगा और देश में लागु कर दीया जाएगा.

मीडिया के रिपोर्ट के देश में 1000 और 500 के पुराने नोट को बंद करने के ऐलान के बाद बैंको में 22 नवंबर तक करीब 21 हजार करोड़ रुपये जमा कराए जा चुके हैं. जबकि सरकार को ऐसा लग रहा हा कि पिछले 12 दिनों में बैंको में जमा होने वाले अधिकांश रकम में काफी कालाधन हैं. जिसको देखते हुए सरकार लोगों को यह चेतावनी दे भी चुकी हैं कि जिन खातों में ऐसी रकम जमा हुई हैं उनके और जमा करने वाले दोनों के खिलाफ करवाई की जा सकती हैं. लगता है सरकार अपने कहे हुए इस बात पर जल्द ही अमल करेगी.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: law balck money new black money

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *