इस मुस्लिम अधिकारी ने पेश किया मिशाल, खबर पढ़ बिना तारीफ किये नहीं रह पाएंगे आप…!
— April 19, 2017
Edited by: admin on April 19, 2017.
मुरादाबाद: हिन्दू और मुस्लिम के नाम पर देश का सोहार्द खराब करने की कोशिश करने वालो को एक अधिकारी ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. एक मुस्लिम अधिकारी ने ऐसा बयान दिया है जिसकी तारीफ किये बिना आप भी नहीं रह पाएंगे. उन्होंने ट्रिपल तलाक को लेकर यह कहा, “मैं तीन तलाक का विरोध करता हूं. तीन तलाक ही क्या, एक तलाक भी नहीं होना चाहिए.” इस अधिकारी का नाम हाफिज उस्मान है और स्टेट इन्फॉर्मेशन कमिश्नर है. कहा जा रहा है कि उस्मान जिलें के पंचायत भवन में RTI से जुड़े एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने गए थे.
जहां उन्होंने हिन्दुओं के भगवान राम में आस्था का बड़ा उदाहरण भी दिया. उन्होंने इस मौके पर खुद भी और कार्यक्रम मौजूद लोगों से ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार इस प्रोग्राम में मुरादाबाद के डीआईजी, कमिश्नर और डीएम के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे. उस्मान ने अपने संबोधन में मुस्लिम समाज के महिलाओं को लेकर यह कहा, “अगर इंडिया-पकिस्तान का क्रिकेट मैच हो तो आप मैच न देखें, बल्कि बाहर निकलकर आएं और बेखौफ होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं.” सूत्रों के मुताबिक उस्मान केइस बयान पर कार्यक्रम के संचालक संजीव आकांशी ने उन्हें गलत साबित कर दिया.
जिसके बाद उस्मान फिर से पोडियम पर बोलने चले गये. उन्होंने संचालक को गरिमा में रहने की हिदायत देते हुए यह, “देखिए, ये बहुत दुःख की बात है. मैं सूचना आयुक्त हूं और इस प्रोग्राम का चीफ गेस्ट हूं. मुझे बुलाया गया है, सब अधिकारी मौजूद हैं. मैंने हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की बात नहीं की. मैंने तो मुसलमानों के बारे में जो गलतफहमी है, उसे दूर करते हुए हिंदू और मुसलमान को करीब लाने की कोशिश की है. मैंने तो ये बताया है कि मुसलमान छोटा भाई है और हिंदू बड़ा भाई है.”
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
.
Leave a reply