जानिए कैसे मिल रही है 2 रुपये में 50mbps स्पीड की डेटा…
— November 23, 2017पिछले साल Jio ने अपना ऑफर बाज़ार में लाकर टेलिकॉम इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पुरे देश में तहलका मचा दिया…
न्यूज़ डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा के कार्यालय में स्थापित की गई महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति को प्रशासन ने हटा दिया है. महासभा को पहले एडीएम ने नोटिस दे रखा था. और मंगलवार को कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने एक घंटे की मोहलत दी,और तब भी मूर्ति नहीं हटाया गया तो दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर प्रशासन ने वहां से मूर्ति हटा दी.
ग्वालियर में हिंदू महासभा ने जब नाथूराम गोडसे का मंदिर बनवाया तो उसके खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया था. शहर के दौलतगंज इलाके में 80 सालों से महासभा का दफ्तर है, यहाँ गोडसे ने 1947 में 7 दिन बिताए थे. महासभा ने गोडसे के मंदिर के लिये जमीन कि मांग कि थी लेकिन प्रशासन ने इंकार कर दिया. हिन्दू महासभा ने मूर्ति को हटाने से इनकार करते हुए ईंट से ईंट बजा देने की धमकी थी. महासभा ने इस मामले को अब कोर्ट तक लेना जाना चाहती है.
यह भी पढ़ें:
6 भारतीय किन्नर जिन्होंने अपनी प्रतिभा से बनायीं दुनिया में अपनी अलग पहचान…
जब इंसान के ऊपर से गुजर गयी पूरी मालगाड़ी…फिर जाने क्या हुआ इंसान का …
भंसाली के सिर काटने की धमकी देने वाले दोषी हैं तो भंसाली भी कम दोषी नहीं
Leave a reply